एसएसबी रोड स्थित जैन प्राइवेट आईटीआई में दिनांक 2 नवंबर 2022 को राजस्थान ग्रामीण मरुधरा बैंक द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमें राजस्थान ग्रामीण मरुधरा बैंक के अध्यक्ष श्री ज्ञानेंद्र कुमार जैन, नाबार्ड के डीडीएम चंद्रेश शर्मा, शाखा प्रमुख श्री आरके गुप्ता, आरएमजीबी बैंक के सभी स्टाफ, ग्राम पंचायत 3 ई छोटी की सरपंच श्रीमती सुनीता सिंगड़, जैन प्राइवेट आईटीआई के निदेशक इंजीनियर राहुल जैन, प्रिंसिपल श्री लालचंद सुथार, अनुदेशकों तथा इलेक्ट्रीशियन फीटर, प्लंबर, कोपा, डीजल मैकेनिक, ट्रेड के लगभग 80 प्रशिक्षणार्थियों ने हिस्सा लिया | इस कार्यक्रम में भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का संदेश दिया गया जिसका स्लोगन था -
"भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत"
इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षणार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था जिसका विषय भ्रष्टाचार मुक्त भारत कैसे बनाएं था जिसमें संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया संस्थान की छात्रा आस्था भाटी व मनीष यादव ने प्रथम स्थान, उमरजीत ने द्वितीय स्थान तथा विकास ने तृतीय स्थान हासिल किया | कार्यक्रम के अंत में जैन प्राइवेट आईटीआई के निदेशक इंजीनियर राहुल जैन, प्रिंसिपल श्री लालचंद सुथार द्वारा अतिथियों को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया |
Comments