top of page
Writer's pictureGovind Verma

"Foundation Course In Yoga Science For Wellness"


आज दिनांक 21 जनवरी 2024 को जैन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अंतर्गत संचालित एसएसबी रोड स्थित जैन स्किल्स में आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा चैंपियन सर्विस सेक्टर स्कीम के अंतर्गत संचालित 30 दिवसीय "फाउंडेशन कोर्स इन योगा साइंस फॉर वैलनेस" का प्रशिक्षण आरम्भ कर दिया गया। कार्यक्रम में संस्था प्रमुख श्री राजेंद्र कुमार जैन जी, संस्था प्रधान इंजी. राहुल जैन जी, डॉ शैलेन्द्र पारीक (सह जिला प्रचारक, आर.एस.एस.) राजकीय अध्यापक, योग प्रशिक्षक डॉ प्रदीप कुमार सोखल जी व संस्था के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संस्था प्रधान श्री राजेंद्र कुमार जैन जी ने प्रशिक्षणर्थियो को योग के महत्व को समझाते हुए प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया। संस्था प्रधान इंजी. राहुल जैन जी ने भी प्रशिक्षणर्थियो को योग के बारे में जानकारी प्रदान की। डॉ शैलेन्द्र पारीक जी ने भी प्रशिक्षणार्थियो को योग के प्रति प्रेरित करते हुए योग से सम्बंधित अपने विचार प्रकट किये तथा प्रशिक्षणार्थी के जीवन में योग की महत्तता के बारे में जानकारी दी। साथ ही योग प्रशिक्षक डॉ प्रदीप कुमार सोखल जी ने प्रशिक्षणर्थियो को 30 दिवसीय योग कोर्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में 60 प्रशिक्षणर्थियो ने प्रथम दिवस पर योग अभ्यास भी किया तथा कोर्स के लिए अपने आवेदन संस्थान में जमा करवाए। कार्यक्रम के पश्चात संस्था प्रमुख श्री राजेंद्र कुमार जैन जी प्रशिक्षणर्थियो द्वारा श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर बनाई गयी रंगोलियों का अवलोकन किया व प्रशिक्षणार्थियो के कार्य की सराहना की।


126 views0 comments

Comentarios


bottom of page