SSB रोड स्थित जैन प्राइवेट आईटीआई श्रीगंगानगर में दिनांक 13/11/2022 को लॉयंस क्लब और लियो क्लब (श्रीगंगानगर) द्वारा नि:शुल्क शुगर जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 100 से ज्यादा लोगों ने इस शिविर में पहुंच कर शुगर की जांच करवाई। इस मधुमेह जांच केम्प में विशेष रुप से ग्वालियर व जयपुर से डायबिटीज जांच हेतु 9 सदस्यीय टीम आयी थी। इस कैम्प के मुख्य अतिथि श्री प्रान्तपाल लायन रोशन जी सेठी व विशिष्ट अतिथि कैबिनेट एडवाइजर एम. जे. एफ. बनवारीलाल जी गोयल एवं रीजनल चेयरमैन लायन प्रेम चुघ जी, लायंस क्लब के सचिव श्री अंकित जैन जी थे।
नि:शुल्क शुगर जाँच कैंप
Updated: Nov 15, 2022
Comments