रोटरी क्लब गंगानगर ईस्ट के द्वारा जैन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के अंतर्गत संचालित एस.एस.बी. रोड़ स्थित जैन प्राइवैट आईटीआई मे निःशुल्क डेंटल जाँच कैम्प का आयोजन किया गया। श्री विकास जैन जी (अध्यक्ष, रोटरी क्लब व प्रबंध निदेशक, जैन प्राइवैट आईटीआई) ने बताया कि रोटेरी क्लब श्री गंगानगर डायनामिक एवं रोटेरी क्लब श्रीगंगानगर ईस्ट के द्वारा जैन आईटीआई कॉलेज में डेंटल कैम्प का आयोजन करवाया गया है। क्लब प्रोजेक्ट चेयरमेन सूरज अग्रवाल ने बताया की पहला सुख निरोगी काया का होना बहुत जरूरी है। शरीर स्वस्थ है तो हम कोई भी कार्य आसानी से कर सकते है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। डॉ. रजनी अग्रवाल ने बताया कि जिले के प्रसिद्व सुरेंद्रा डेंटेल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट के डाक्टर्स के द्वारा इस कैम्प में सेवाए प्रदान की गयी। इस कैम्प में आईटीआई के लगभग 100 विधार्थियों, आमजन व संस्थान के स्टॉफ द्वारा इस चिकित्सा कैम्प का लाभ लिया गया व सभी द्वारा कैंप की सराहना की गयी। कार्यक्रम मे अध्यक्ष विकास जैन, सचिव कपिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष भरत लालगढ़िया, पूर्व अध्यक्ष सूरज अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष अनिल टांटिया, दीपक अग्रवाल, रोटरी क्लब डायनॉमिक से अध्यक्ष डॉ रजनी अग्रवाल, जैन आईटीआई के निदेशक राहुल जैन, क्लब मीडिया कोर्डिनेटर सुमेश शर्मा, बॉश लिमिटेड के सीएसआर डिवीज़न के असिस्टेंट प्रोग्राम मैनेजर फारूक अहमद जी और आईटीआई के ग्रुप इंस्ट्रक्टर श्री राजकुमार जी, अनुदेशक कुमारी दीपिका वर्मा जी, श्री सतनाम सिंह, श्री अमित चौधरी, श्री विक्रमजीत सिंह, श्री अमित जी, श्री विजय कुमार, श्री सुभाष राम जी उपस्थित थे। कैंप में बॉश कंपनी द्वारा संचालित ऑटोमोटिव प्रोग्राम के प्रशिक्षणर्थियो ने कैंप के सफलतापूर्वक संचालन में सहयोग प्रदान किया।
top of page
bottom of page
Comments