एस.एस.बी. रोड स्थित जैन प्राइवेट आईटीआई में आज दिनांक 26 दिसंबर 2022 को प्रशिक्षणार्थियों के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के इलेक्ट्रीशियन, फीटर, कोपा, मकैनिक डीजल व प्लंबर ट्रेड के प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। मैच का उद्घाटन प्रिंसिपल श्री लालचंद सुथार द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम मैच इलेक्ट्रीशियन सीनियर तथा इलेक्ट्रीशियन जूनियर बी के बीच खेला गया जिसमें विजेता इलेक्ट्रीशियन जूनियर बी की टीम बनी। दूसरा मैच कोपा (कंप्यूटर) तथा इलेक्ट्रीशियन जूनियर ए के बीच हुआ जिसकी विजेता कोपा (कंप्यूटर) की टीम रही। फाइनल मैच कोपा (कंप्यूटर) तथा इलेक्ट्रीशियन जूनियर बी के बीच हुआ। जिसमें विनर कोपा ट्रेड रही। जिसकी अगुवाई अनुदेशक श्री शिवांश भारद्वाज कर रहे थे। संस्थान के महिला प्रशिक्षणार्थियों के लिए बैडमिंटन मैच का आयोजन किया गया। जिसमे कोपा ट्रेड व इलेक्ट्रीशियन की प्रशिक्षणार्थियो ने हिस्सा लिया। बैडमिंटन में प्रथम कोपा (कंप्यूटर) व रनरअप इलेक्ट्रीशियन की प्रशिक्षणार्थी रही। प्रतियोगिता में अनुदेशक श्री राजकुमार तथा श्री सतनाम जी द्वारा रेफरी का कार्यभार संभाला गया व अनुदेशक श्री पवन कुमार, श्री दिनेश स्वामी ने प्रशिक्षणार्थियों के साथ मिलकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।
top of page
bottom of page
💐
Very good idea to make the trainees aware of the Sports 👍
Commendable
👍