top of page
Writer's pictureGovind Verma

"कौशल दक्षता प्रदर्शनी दिसम्बर 2023"


जैन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के अन्तर्गत संचालित एस. एस. बी. रोड़ स्थित "जैन प्राइवेट आईटीआई" में कौशल दक्षता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में संस्थान के इलेक्ट्रीशियन, फीटर, कोपा, मकैनिक डीजल व प्लंबर ट्रेड के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाये गए विभिन्न वर्किंग मॉडल वाटर लेवल इंडिकेटर, रेन इंडिकेटर, लेजर सिक्योरिटी सिस्टम, विंड एनर्जी, इलेक्ट्रिक लिफ्ट, हाइड्रोलिक ब्रेक, इलेक्ट्रिक गीज़र, 4 स्ट्रोक इंजन के साथ ही अन्य इलेक्ट्रिकल मॉडल, मैकेनिक डीजल, फीटर, प्लम्बर, कोपा ट्रेड से सम्बंधित मॉडल का प्रदर्शन किया गया। कौशल दक्षता प्रदर्शनी के लिए संस्थान द्वारा विभिन्न स्कूलों को आमंत्रित किया गया। जिसके अंतर्गत आज प्रदर्शनी के प्रथम दिन संस्थान में राजकीय उच्च मध्यमिक विद्यालय (मल्टीपर्पज) से छात्रों व स्टाफ ने प्रदर्शनी में आकर संस्थान के प्रशिक्षणर्थियो द्वारा बनाये गए मॉडल की सराहना की तथा उनकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की।


360 views0 comments

Comentarios


bottom of page