top of page
Writer's pictureGovind Verma

"Seminar On Complete Health Through Yoga"



आज दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को जैन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अंतर्गत संचालित जैन प्राइवेट आईटीआई में एक योग सेमिनार का आयोजन किया गया | जिसमें डॉ नवनीत कुमार जी (आचार्य, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर) द्वारा जैन इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्किल के योग विषय के प्रशिक्षणार्थियों व आईटीआई मे अध्यनरत प्रशिक्षणार्थीयो को "योगासन से संपूर्ण स्वास्थ्य" विषय पर जानकारी प्रदान की | कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के चरणों में दिप प्रज्वलित करके व संस्थान के योग प्रशिक्षणार्थियो द्वारा योग क्रियाओ का प्रदर्शन करके की गयी। कार्यक्रम मे डॉ नवनीत कुमार जी ने अपने जीवन में योग के महत्व एवं लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया | इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक महोदय श्री विकास जैन जी, इंजी. राहुल जैन जी, श्री लालचंद सुथार जी (प्रधानाचार्य, जैन आईटीआई), डॉ प्रदीप कुमार सोखल जी (योग प्रशिक्षक), श्री राजकुमार जी (समूह अनुदेशक) व श्री सतनाम सिंह, श्री सुभाष राम जी, श्री विजय कुमार, श्री अमित चौधरी, श्री भंवर लाल जी उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक श्री विकास जैन जी व राहुल जैन जी ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को नियमित योग अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में योग के अतिरिक्त इलेक्ट्रीशियन, फीटर, प्लंबर, मैकेनिक डीजल व कोपा के प्रशिक्षणार्थियों ने हिस्सा लिया | डॉ नवनीत कुमार जी ने योग प्रशिक्षणार्थियों को योगाभ्यास भी करवाया। कार्यक्रम के अंत में डॉ नवनीत कुमार जी व डॉ प्रदीप कुमार सोखल जी को संस्था की तरफ से सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया। साथ ही योग प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


280 views1 comment

1 Comment


rahul
rahul
Oct 27, 2023

Good

Like
bottom of page