Govt. School Students Visit JGI Campus
- Alok Chaturvedi
- Feb 25, 2023
- 1 min read

जैन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में सरकारी उच्च माध्यमिक स्मार्ट विद्यालय, कलरखेड़ा के विद्यार्थियों को करियर काऊंसलिंग शिविर में कौशल विकास और प्रोफैशनल्स कोर्सेज से अवगत करवाया गया। इस कार्यक्रम के प्रारंभ में नर्सिंग विभाग की तरफ से लेक्चरर रेखा रानी और इंसाफ अली ने नर्सिंग के कोर्सेज, स्कोप और मेडिकल क्षेत्र में अवसरों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। कार्यक्रम के अंत मे संस्थान के प्रबंध निदेशक अंकित जैन ने विद्यार्थियों के साथ पधारे शिक्षकों को स्मृति चिह्न भेंट किया और विद्यार्थियों को बताया कि नर्सिंग, फार्मेसी, एग्रीकल्चर एवं आई टी आई कोर्सेज में विद्यार्थी 100 प्रतिशत रोजगार पा सकते हैं।












Comentarios