एस.एस.बी. रोड स्थित जैन प्राइवेट आईटीआई में आज दिनांक 27 दिसंबर 2022 को सेफ ड्राइव-सेव लाइफ एनजीओ व श्री विश्वजीत सिंह जी (यातायात पुलिस प्रभारी) के नेतृत्व में एक सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में यातायात प्रभारी श्री विश्वजीत सिंह तथा एनजीओ सचिव श्री मोहन लाल सोनी जी द्वारा बच्चों को ट्रैफिक नियमो के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही श्री रामनिवास जी (ट्रैफिक कांस्टेबल) द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने के लाभ व पालन न करने पर होने वाले नुकसान से अवगत कराया। इसके लिए एनजीओ द्वारा एक नाटक का मंचन भी किया गया। कार्यक्रम में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को सीपीआर कैसे दिया जाये तथा प्राथमिक उपचार कैसे दिया जाये के बारे में भी विस्तार से समझाया गया। कार्यकम में संस्थान के प्रबंध निदेशक इंजी. श्री राहुल जैन, प्रिंसपल श्री लालचंद सुथार जी, संस्थान के अनुदेशकों तथा इलेक्ट्रीशियन, फीटर, कोपा, मैकेनिक डीजल, प्लंबर ट्रेड के लगभग 80 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में 40 प्रशिक्षणार्थियों को प्राथमिक उपचार पेटी व रक्षा मित्र प्रमाण पत्र दिए गए।
Nice 👍
Very Good