एसएसबी रोड स्थित जैन प्राइवेट आईटीआई मैं आज रिलायंस जिओ के प्रबंधक श्री इंद्र कुमार सिंह जी एवं श्री भरत कुमार जी ने संस्थान में इलेक्ट्रीशियन, कोपा, फिटर, प्लंबर, मैकेनिकल डीजल, के लगभग 80 छात्रों को रिलायंस जिओ में अध्ययन के साथ-साथ "लर्न एंड अर्न" के गुण दिए जो बच्चों को अध्ययन के साथ-साथ कुछ कुछ सीखने में अपना खुद के खर्च के लिए कुछ धन सभी कमाने के तरीकों पर विस्तार पूर्वक बताया था l
इस मौके पर संस्थान के एमडी श्री राहुल जैन जी प्रिंसिपल श्री लालचंद सुथार व स्टाफ मौजूद रहा कार्यक्रम के अंत में संस्थान के अध्यक्ष श्री राहुल जैन ने सम्मानित किया तथा धन्यवाद प्रेषित कियाl
Good