top of page
Writer's pictureGovind Verma

Kit & Certificate Distribution Of "Flexi Bridge Program"


जैन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के अंतर्गत संचालित जैन प्राइवेट आईटीआई, एसएसबी रोड, श्री गंगानगर में संचालित Bosch कंपनी के "Flexi Bridge" प्रोग्राम के तृतीय बैच के प्रशिक्षणार्थियो के लिए किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री फारुख अहमद जी सीनियर ऑफिसर (Skill Development, CSR Division, BRIDGE Skills Program) तथा संस्था प्रधान इंजी. राहुल जैन जी व अमित बिश्नोई (Centre Head, Skill) ने सभी 25 प्रशिक्षणार्थियो को नि:शुल्क किट (बैग, बुक्स, नोटबुक, पेन व टी-शर्ट ) वितरित की। इस कार्यक्रम में समूह अनुदेशक श्री राजकुमार, श्री खुशप्रीत सिंह व अन्य स्टाफ उपस्थित थे।







साथ ही कार्यक्रम में प्रथम बैच में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियो को सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। इस अवसर पर श्री फारुख अहमद जी ने प्रशिक्षणार्थियो को सफलतापूर्वक कोर्स को पूर्ण करने पर शुभकामनाये दी तथा उन्हें भविष्य में उपलब्ध रोजगार के बारे में जानकारी प्रदान की व तृतीय बैच के प्रशिक्षणार्थियो को मोटिवेशनल लेक्चर दिया। संस्था प्रधान इंजी. राहुल जैन जी ने प्रशिक्षणार्थियो को कोर्स के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की तथा प्रशिक्षणार्थियो की प्रशिक्षण से सम्बंधित जिज्ञासा का निराकरण किया।





कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियो के लिए रोड सेफ्टी सतकर्ता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।


215 views0 comments

Comments


bottom of page