जैन ग्रुप आफ इंस्टिट्यूशन्स के CITS (JAIN ITOT) के Sewing Technology व्यवसाय के अन्तर्गत Fashion fest 2022 का आयोजन किया गया, इस आयोजन में व्यवसाय की छात्राओं द्वारा तैयार की गई dresses को Ramp Walk के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इस Competition में Judges के रुप में Government ITI श्रीगंगानगर से Sewing Technology की अनुदेशिका श्रीमती अनिता वर्मा व श्रीमती कुसुम सोनी थी।
प्रशिक्षणार्थियो द्वारा प्रदर्शित परिधानों ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया व खूब प्रशंसा पाई। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार श्रीमती बलजीत कौर, द्वितीय पुरस्कार श्रीमती रचना कुमारी, व तृतीय पुरस्कार सूश्री कल्पना ने प्राप्त किया।
इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस आयोजन में संस्थान के निदेशक श्री विकास जैन, प्रबंध निदेशक इंजी राहुल जैन व श्री अंकित जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे जैन ग्रुप आफ इंस्टिटयूशन्स के चेयरमैन श्री राजेंद्र कुमार जैन ने प्रतिभागियों को उनके व्यवसाय से संबंधित मार्गदर्शन दिया व अतिथियों को सम्मान प्रतीक प्रदान किये।
👍