आज दिनांक 21 जून 2023 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में जैन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अंतर्गत संचालित जैन प्राइवेट आईटीआई, श्री गंगानगर में योगाचार्य डॉ प्रदीप सोखल जी के नेतृत्व में संस्थान में योग दिवस बनाया गया। कार्यक्रम में इलेक्ट्रीशियन, कोपा, फीटर, प्लम्बर व डीजल मैकेनिक ट्रेड के लगभग 100 प्रशिक्षणार्थियो व संस्थान के प्रिंसिपल श्री लालचंद सुधार जी, समुह अनुदेशक श्री राजकुमार, अनुदेशक श्री सुभाष राम, श्री शिवांश भारद्वाज, श्री सतनाम सिंह और श्री विजय कुमार जी ने भाग लिया। इस मौके पर योगाचार्य डॉ प्रदीप सोखल जी ने प्रशिक्षणार्थियो को योग से होने वाले विभिन्न लाभ के बारे में बताया व अनुशासन के साथ प्रतिदिन योग करने के लिए प्रशिक्षणार्थियो को प्रेरित किया।
top of page
bottom of page
Comentarios