जैन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अंतर्गत संचालित जैन प्राइवेट आईटीआई में आज दिनांक 6 जून 2023 को जिला परिषद श्रीगंगानगर में कार्यरत अधिकारी कुमारी निशा जी ने संस्थान के इलेक्ट्रिशियन, फीटर, कोपा, मेकैनिक डीजल व प्लंबर ट्रेड के लगभग 100 बच्चों को सॉफ्ट स्किल व उनके लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी | साथ ही उन्होंने प्रशिक्षणार्थियो को आईटीआई के पश्चात् क्या कर सकते है, किस तरह से अपने जीवन मे सफलता हासिल कर सकते है आदि के बारे मे जानकारी प्रदान की | इस मौके पर संस्थान के प्रिंसिपल श्री लालचंद सुथार, समूह अनुदेशक श्री राजकुमार, अनुदेशक श्री सतनाम सिंह, श्री सुभाष राम, श्री विजय कुमार मौजूद रहे | कार्यक्रम के अंत मे कुमारी निशा जी को सम्मान प्रतिक देकर सम्मानित किया गया |
top of page
bottom of page
Comments