श्रीगंगानगर में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, ब्रांच श्री गंगानगर द्वारा आठ दिवसीय फर्स्ट एड (प्राथमिक चिकित्सा) कार्यक्रम के प्रथम बैच का प्रशिक्षण दिनांक 8 जुलाई 2023 को पूर्ण हुआ। प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात दिनांक 10 जुलाई 2023 को विद्यार्थियों की परीक्षा हुई जिसमे उत्तीर्ण विद्यार्थियों को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, ब्रांच श्री गंगानगर द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गए। यह कार्यक्रम एस.एस. बी. रोड स्थित जैन आई टी आई कॉलेज में आयोजित किया गया है। इस बैच में 30 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण डॉ. एन.पी.सिंह व डॉ. सुमित पेंसिया ने दिया। इस कार्यकम में कोषाध्यक्ष जितेंद्र जसूजा उर्फ शैंकी, नवदीप सिंह मान, जी.पी. सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथिगण द्वारा कार्यक्रम में अपना सहयोग देने के लिए जैन आईटीआई संस्थान को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया। सम्मान प्रतीक आईटीआई की तरफ से श्री अमित बिश्नोई जी (स्किल सेंटर हेड) ने प्राप्त किया।
top of page
bottom of page
Comments