श्रीगंगानगर में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, ब्रांच श्री गंगानगर द्वारा आठ दिवसीय फर्स्ट एड (प्राथमिक चिकित्सा) कार्यक्रम का उदघाटन हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजी राहुल जैन ने की। यह कार्यक्रम एस.एस. बी. रोड स्थित जैन आई टी आई कॉलेज में आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जिला प्रजनन एवं शिशु अधिकारी डॉ गिरधारी लाल मेहरड़ा थे। इस बैच में 30 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण डॉ. एन पी सिंह व डॉ. सुमित पेंसिया ने दिया। मंच संचालन परमिंदर सिंह ने किया। इस कार्यकम में कोषाध्यक्ष जितेंद्र जसूजा उर्फ शैंकी, नवदीप सिंह मान, जी पी सिंह भी उपस्थित रहे। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण के पश्चात आयोजित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात दिल्ली मुख्यालय, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, नई दिल्ली द्वारा दिया जाएगा।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समय साय : 04 से 06 बजे तक रहेगा।
Comments