आज दिनांक 13/12/2023 को एस.एस.बी. रोड स्थित जैन वेलफेयर ट्रस्ट (जैन प्रा. आई.टी.आई) में Financial Literacy Camp का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री अखिलेश जी तिवारी (बीएलओ), रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया जयपुर, श्री अभजीत सिंह जी नाबार्ड DDM, श्री अमित चोपड़ा जी डायरेक्टर RESTI, श्री राहुल शर्मा, अधिकारी लीड बैंक पी.एन.बी, श्री कृष्ण लाल सैनी, FLC पी.एन.बी. ने भाग लिया। कैंप में खादी और ग्रामोदयोग आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न नि:शुल्क कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थीयों को वित्तिय लेनदेन बीमा योजना मुद्रालोन आदि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया। सभी बैंकिग अधिकारियों ने प्रशिक्षणर्थीयों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया तथा रंगोली व पेंटिंग में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थीयों को इनाम वितरीत कर के प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी अथितिगण को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर इजीं. राहुल जैन जी ने सभी बैंकिग अधिकारियों का संस्था में पधारने पर धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में जैन आईटीआई के प्रधानाचार्य श्री लालचंद सुथार जी ने भी प्रशिक्षणर्थियो का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें उज्वल भविष्य की शुभकामनाये दी। कार्यक्रम में संस्थान के समस्त स्टाफगण भी उपस्थित रहे।
top of page
bottom of page
Comments