
जैन ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन मे दिनांक 27-02-2025 को मैडिटेशन के फायदों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे इंस्टीटूशन के सभी छात्रों ने भाग लिया व जयपुर से आई रिधिका जी ने बच्चों को मैडिटेशन करवाया व इसके फायदों से अवगत करवाया जिससे छात्र छात्रों को प्रोत्साहन मिला। यह कार्यक्रम जैन ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन के संस्थापक श्री राजेन्द्र जी जैन, निदेशक श्री विकास जी जैन, प्रबंध निदेशक इंजी राहुल जी जैन के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इसमें हमारे मध्य मुख्य अतिथि मुंबई से श्री हरीश चन्द्र जी जैन, श्री रमेश जी जैन, श्री पुनीत अग्रवाल, श्री नरेश जी जैन, श्री पृथ्वी राज डूडी, श्री मति पुष्पा जैन, श्री मति पुष्पा शर्मा जी, श्री मति कमला डूडी जी, श्री विद्या सागर जी, श्री कार्तिक डूडी व दिव्यांश रहे। कार्यक्रम के समापन पर रिधिका जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया |







Comments